टॉन्सिल स्टोन का कारण, लक्षण,टॉन्सिल स्टोन का इलाज

टॉन्सिल स्टोन का कारण, लक्षण,टॉन्सिल स्टोन का इलाज



टॉन्सिल स्टोन क्या है ?


टॉन्सिल स्टोन हल्के पीले-सफेद रंग के दाने होते है । गले के दोनों तरफ टॉन्सिल्स में जमे हुए खाने के मलबे, शरीर के टूटे हुए सेल्स और बैक्टीरिया का ऐसा समूह है कि जो पथरी के समान होता है । टॉन्सिल स्टोंस हमारे गले के लेफ्ट और राइट साइड में टॉन्सिल के गड्ढों में पाए जाते हैं इनकी वजह से मुंह में से बदबू आती है गले में दर्द रहता है, कान में दर्द होता है, गले में खराश होती है ।


टॉन्सिल स्टोन क्यों होता है ?


टॉन्सिल स्टोन होने के कई सारे कारण हैं जैसे आपके टॉन्सिल्स का साइज बढ़ जाना, मुंह की सफाई ना होना, अच्छे से ब्रश नहीं करना और रात को खाने के बाद मुंह की सफाई किए बिना सो जाना टॉन्सिल स्टोन होने के प्रमुख कारण है । जब हम कुछ खाते हैं तो भोजन के छोटे-छोटे टुकड़े हमारे टॉन्सिल्स के गड्ढों में भर जाते हैं, ऐसे में अगर हम हमारे गले की सफाई नहीं करते तो उन खाने के मलबे में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, बैक्टीरिया और खाने का मलबा मिलकर एक कठोर पथरी के समान बन जाते हैं जिसकी वजह से हमारे गले में दर्द होता है, कान में दर्द होने लगता है और मुंह से बदबू आने लगती है ।


टॉन्सिल स्टोन कैसे निकाले ?


टॉन्सिल स्टोंस को आप घर पर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं आप अपने हाथ की उंगलियों से अपने टॉन्सिल्स को अलग अलग एंगल से धीरे-धीरे दबाएंगे तो टॉन्सिल स्टोन बाहर आ जाएंगे इसके अलावा बाजार में टॉन्सिल स्टोन निकालने के लिए टॉन्सिल रिमूवर मिलता है । इसको आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं अगर टॉन्सिल में सूजन आ गई है या टॉन्सिल में दर्द महसूस होता है तो ऐसे मैं आप चिकित्सक के पास जा सकते हैं । चिकित्सक टॉन्सिल स्टोन को बड़ी ही आसानी से निकाल देते हैं ।


टॉन्सिल स्टोन का कारण, लक्षण,टॉन्सिल स्टोन का इलाज
टॉन्सिल स्टोन का कारण, लक्षण,टॉन्सिल स्टोन का इलाज


टॉन्सिल स्टोन्स के लक्षण ।


दोस्तों अगर हमारे गले में टॉन्सिल स्टोन बनते हैं तो हमें पता कैसे चलेगा ? आइए जानते हैं । दोस्तों अगर हमारे गले में टॉन्सिल स्टोन बनेंगे तो सबसे पहला लक्षण तो यह दिखेगा कि आपके मुंह से बदबू आने लगेगी, हो सकता है शुरू शुरू में आपको गले में दर्द ना हो तो आप इसको समझ ना पाए लेकिन जब बहुत ज्यादा दिन तक यह समस्या रहती है तो हो सकता है कि आपके गले में दर्द होना शुरू हो जाए, आपके कान में दर्द हो सकता है, आपके सिर में दर्द हो सकता है । ऐसा भी हो सकता है कि जिस तरफ यानी कि लेफ्ट या राइट साइड में भी टॉन्सिल स्टोन बनेगा उस तरफ के सिर में आपको दर्द होने लगेगा ।


टॉन्सिल स्टोन का इलाज क्या है ।


दोस्तों आइए जानते हैं टॉन्सिल स्टोन का इलाज क्या हैटॉन्सिल स्टोन का घरेलू इलाज जानते हैं । टॉन्सिल स्टोन का घरेलू इलाज - सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि अपने मुंह की सफाई आपको हमेशा करनी चाहिए आपके दांतों में या गले में खाने के टुकड़े फंसे हुए नहीं होने चाहिए । आपको नियमित धीरे-धीरे ब्रश करना चाहिए इसके अलावा आपको यह ध्यान में रखना है कि क्या आपके टॉन्सिल्स के साइज बढ़ तो नहीं गए । अगर आपको यह टॉन्सिल स्टोन की समस्या बहुत ज्यादा दिनों तक रहती है तो डॉक्टर से एक बार मिल सकते हैं । दोस्तों टॉन्सिल स्टोन की समस्या ठंड के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है वह इसलिए क्योंकि ठंड में हमारे शरीर में कफ की वृद्धि होती है ऐसे में टॉन्सिल का साइज थोड़ा बढ़ जाता है इस कारण से हम कुछ भी खाते हैं तो वह हमारे टॉन्सिल्स के गड्ढों में भर जाता है और वह फिर स्टोन का रूप ले लेता है । अगर आपको ठंड के दिनों में टॉन्सिल स्टोन की समस्या आती है तो इसमें ज्यादा घबराने की बात नहीं है लेकिन अगर आपको हमेशा यह प्रॉब्लम आती है यानी कि गर्मी में बारिश में तो फिर आप अपने चिकित्सक से मिल सकते हैं । चिकित्सक से मिलकर आप अपने टॉन्सिल्स की सर्जरी करवाकर के टॉन्सिल स्टोन से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन मैं यह आपको पहले रिकमेंड नहीं करूंगा । अगर आपकी टॉन्सिल स्टोन की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तब आप टॉन्सिल्स की सर्जरी करवा सकते हैं अन्यथा कई सारे मामलों में बिना सर्जरी के ही थोड़े दिन बाद टॉन्सिल स्टोन की समस्या गायब हो जाती है । अगर आप अपने मुंह की सफाई रखेंगे तो डेफिनेटली टॉन्सिल स्टोन की समस्या नहीं होगी इसके अलावा अपने मुंह की सफाई करने के लिए खाने के बाद सौंफ खा सकते हैं, दोस्तों सौंफ खाने से हमारे दांतो के बीच में फंसा हुआ खाना तो दूर होता है इससे हमारे गले में जमा हुआ हल्का सा कफ होता है वह भी साफ हो जाता है ।



पेट की समस्या से परेशान है जैसे गैस, पेट दर्द, डकार, भूख ना लगना तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े क्लिक करें यहां पर




टॉन्सिल स्टोन के बारे में प्रमुख बिंदु


टॉन्सिल कितने दिन में ठीक होता है?

टॉन्सिल ठीक होने में 15 से 25 दिन का समय लग जाता है लेकिन यह हर एक मरीज के ऊपर डिपेंड करता है कि उसकी समस्या कितनी बड़ी है और उसका इलाज किस प्रकार से हुआ है । 


गले में टॉन्सिल के क्या क्या लक्षण होते हैं?

अगर आपके गले में हल्का हल्का सा दर्द रहता है मुंह से बदबू आती है खाने में तकलीफ होती है कान में दर्द होता है या हल्का हल्का सा सिर में दर्द रहता है तो हो सकता है कि आपके टॉन्सिल्स में समस्या हो ।


गले में टॉन्सिल क्यों होते है?

हमारे गले में टॉन्सिल्स हम जब पैदा होते हैं तब से होते हैं क्योंकि टॉन्सिल हमारे शरीर के लिए एक इम्यून सिस्टम की तरह कार्य करते हैं नाक और मुंह से जाने वाले बैक्टीरिया को यह रोकने का काम करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह खुद ही बीमार हो जाते हैं तो ऐसे में हमको फिर तकलीफ देते हैं जैसे से गले में दर्द होता है, टॉन्सिल स्टोंस का बनना आदि ।


गले के टॉन्सिल में क्या नहीं खाना चाहिए?

गले के टॉन्सिल की समस्या में हमें तेज मिर्च मसाला, ज्यादा खट्टी चीजें और ज्यादा मीठी चीजें नहीं खानी चाहिए लेकिन आपकी समस्या कितनी बड़ी है इस बात पर भी डिपेंड करता है तो अपने चिकित्सक से एक बार जरूर पूछिएगा ।


Mouthwash for tonsil stones

Removing tonsil stones

Deep tonsil stones

Coughing up tonsil stones

Are tonsil stones normal



यह भी पढ़े




1 टिप्पणियाँ

  1. Top 10 Highest Earning Business In India 2022 | How To Earn Money In India| 10 बिज़नेस आइडिया से करे अच्छी कमाई, 10 नए बिजनेस आइडिया | Top 10 New Business Idea, which Business Is Most Profitable In India With Low Investment,10 Best Earning Business Ideas In India. Newinfohindi 

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने